कहने को तो हम बरसों पहले आजाद हो चुके । पर देखा जाए तो हम आज तक गुलाम है । ये बात सही है हमे आजादी मिली है । पर किस चीज से अपनी परंपरा से । अपनी भावना ओ से । अपने संस्कारों से । मा की ममता से । मा के पालव से । बाप की छाव से । भाई के प्यार से । बहन की राखी से । बचपन मे खेल - कूद से । हमारे होते त्योहार से । हमारे रीत - रिवाज से । हमारी सारी अच्छी वस्तु ए अंग्रेज लेकर चले गए ।