Prem Ratan Dhan Payo - 34

  • 3.8k
  • 2.4k

राघव अपने काम पर लग गया । हालांकि उंगलियां की बोर्ड पर चल रही थी लेकिन नजरें बार बार जानकी की तरफ चली जाया करती । इस वक्त परी जानकी की गोद में बैठी शैतान और जिद्दी गुड़िया लग रही थी । वही जानकी बिल्कुल उसकी मां लग रही थी जो नए नए बहाने कर बच्चे को खाना खिलाती हैं । राघव को हमेशा उन्हें साथ देखकर पासिटिव वाइव्स आती थी , हालांकि पहले परी का उसके करीब जाना उसे जेलेस फील कराता था लेकिन अब वो फीलिग धीरे धीरे खत्म हो रही थी । राज उठते हुए बोला "