Prem Ratan Dhan Payo - 33

  • 3.2k
  • 2k

जानकी परी को लेकर ऊपर आई तो देखा राघव कारिडोर मे खडा किसी से फोन पर बात कर रहा था । राघव की नज़र उसपर पडी, तो जानकी ने पलकें झुका ली और परी को लेकर उसके कमरे में चली गई । जानकी ने परी को बेड पर लिटाया और ब्लैंकेट से कवर किया । जितने भी डॉल थे उन्हें उसके चारों ओर रख दिया । जानकी रूम से बाहर निकली तब भी राघव बाहर ही खडा था । वो इस वक्त फ़ोन पर बात नही कर रहा था । बस अपने हाथों को फोल्ड कर पिलर से टिककर खडा