यक्षिणी एक डायन - 4

  • 15.7k
  • 2
  • 12.7k

  अभिमन्‍यु के हाथ में जो इलेक्‍ट्रोमैग्नेटिक फील्‍ड मीटर था वो लगातार बजते जा रहा था। उसकी आवाज धीरे-धीरे तेज होते जा रही थी।  युग इलेक्‍ट्रोमैग्नेटिक फील्‍ड मीटर को देखते हुए कहता है – "यार ये इतना आवाज क्‍यों कर रहा है, तु इसे बंद क्‍यों नहीं करता वरना जंगली जानवर जाग जाऐगें और यदि वो जाग गये तो भूत प्रेत हमे मारे या ना मारे लेकिन वो हमे जरूर मार डालेगें।" अभिमन्‍यु चिढ़ते हुए युग से कहता है – "युग तु तो ऐसे बोल रहा है जैसे मैं यह सब जान बूझकर कर रहा हूँ, ये डिवाईस अपने आप