हरिसिंह हरीश की ग़ज़ल

  • 3.5k
  • 1.3k

पुस्तक समीक्षा- हरिसिंह हरीशराजनारायण बोहरे हर मिजाज की ग़ज़लेंपुस्तक-गम लेके फूल दियेग़ज़ल संग्रहकवि- हरिसिंह हरीशप्रकाशक-सुमन साहित्य सदन दतियाहरिसिंह हरीश संवेदनाओं से लबरेज ऐसे रचनाकार हैं जो तमाम विधाओं में अपनी कलम अजमाते रहते हैं और जो लिखते हैं तो पूरे धैर्य से लिखते है उनके कई गजल संग्रह और कविता संग्रह छप चुके हैं और कई गीत-दोहा संग्रह व बालकविता संग्रहों के अतिरिक्त कुछ उपन्यास प्रकाशनाधीन हैं । उनकी सातवीं किताब गजल संग्रह के रूप में पाठकों से रू ब रू है । इस संग्रह में उनके अनेक शेडस् और कई मूडस देखने को मिलते हैं ।वर्तमान हालात पर चिंता