क्या आप भी अपनी माँ से नफरत करते हो ?

  • 3.6k
  • 1.4k

अब मम्मी को भी पता है कि मैं 1 पल भी नहीं रह सकती हूं मम्मी के बिना हां ये नॉर्मल लग रहा होगा पर... ही पता है जैसी मम्मी की आदत है .इस पूरी दुनिया में अगर कोई सच्चा है तो वो ही मम्मी है ! जिसे हम खुद से भी ज्यादा भरोसा कर सकते हैं! जब मम्मी गुस्सा करें तब भी बुरा लगता है क्योंकि वे आदत जो हो चुकी है ना! पर जब वो कभी अलग होती है ना.. तब सबसे ज्यादा बुरा लगता है। ऐसा लगता है उसके सिवा कोई नहीं है इस दुनिया में