प्यार भरा ज़हर - 5

  • 5k
  • 3.2k

एपिसोड 5 ( काश्वी बनी दुल्हन ! ) एक ओर काश्वी को कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था | की कब उसकी माँ ने इतने पैसे किसी से लिए होंगे ? ओर ऐसी भी क्या जरूरत आ पड़ी थी , उसकी माँ को किसी से पैसे लेने पड़े ? ओर दूसरी तरफ राघव अपनी माँ के कहने पर मलिका से शादी करने को तैयार हो चूका था |  राघव की रिंग सेरमनी पर , राघव ने कॉलेज के नए बच्चो को बुलाया था | जिसमें काश्वी भी वहां पर थी | सब सही चल रहा था , पर