भक्ति की शक्ति

  • 3.4k
  • 1.2k

सौराष्ट्र के गिर सोमनाथ जिले में वेरावल नाम का एक शहर है। वेरावल अपने आप में प्रसिद्ध हैं यहां बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक सोमनाथ ज्योतिर्लिंग स्थापित है। वर्षभर यहां श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। भव्य मंदिर के पास बसे इस छोटे शहर में लोगों ने अपना जीवन यापन करने के लिए विभिन्न दुकानों, पर्यटकों को घूमाने, मवेशी पालने जैसे कार्यों का सहारा लिया है।यहां रमिला, अपने पति और दो बच्चों के साथ रहती है। रमिला का पति रिक्शा चालक है, सुबह जल्दी उठकर वेरावल स्टेशन से श्रद्धालुओं को रिक्शा में मंदिर लाता और फिर दर्शन करवा शहर घुमाता।