मैं पापन ऐसी जली--भाग(१९)

  • 3.6k
  • 1
  • 2k

जब सरगम आदेश के सीने से लगी तो आदेश बोला... "ये क्या कर रही हो सरगम! कोई देख लेगा तो क्या समझेगा?"... "ऐसा क्यों कह रहे हैं आप?मैं अब आपकी पत्नी हूँ",सरगम बोली... "ये क्या बक रही हो तुम"?,आदेश बोला... "उस दिन आपने मुझसे मंदिर में शादी की थी ,भूल गए क्या आप"?,सरगम ने पूछा... "तुम्हारे पास क्या सुबूत है कि तुम मेरी पत्नी हो",आदेश बोला.... "ऐसा मत कहिए आदेश जी!मैं आपके बच्चे की माँ बनने वाली हूँ",सरगम गिड़गिड़ाते हुए बोली... "क्या बकवास कर रही हो तुम? चली जाओ यहाँ से नहीं तो मैं शोर मचा दूँगा",आदेश बोला.... "हाँ!मचाइए शोर