प्यार भरा ज़हर - 3

  • 4.9k
  • 3.2k

एपिसोड 3 ( अनजान खत ! ) उसके बाद , राघव स्टेज पर गया | ओर अपनी स्पीच देने के बाद , उसकी नजर काश्वी पर गई | जो उसे ही देख रही थी | पर जैसे ही काश्वी ने देखा की राघव उसे देख रहा था , उसने अपनी नजरें घुमा लीं थी | पर फिर अचानक से दोनों की नजरें फिर से मिल गईं | दोनों मानो एक दुसरे में खो से गये हो | उनके आसपास क्या हो रहा था , दोनों में से किसी को कोई एहसास नहीं था | फिर काश्वी का ध्यान टूटा ,