प्यार भरा ज़हर - 2

  • 6.1k
  • 4.3k

एपिसोड 2 ( अलग सा एहसास ! ) राघव जब कॉलेज पहुंचा , तो सब लड़कियां सिर्फ उसे ही देखने में बिजि थीं | राघव की पर्सनालिटी किसी मॉडल ओर उम्दा एक्टर से कम नहीं थी | पर कोई भी राघव के ज्यादा करीब आने की कोशिश भी नहीं करता था | क्यूंकि सब जानते थे , की राघव को किसी का उसके पास आना , ज्यादा पसंद नहीं है |  काश्वी भी थोड़ी ही देर बाद , कॉलेज पहुंच गई हती | आज काश्वी ने जींन्ज़ कुरता पहन रखा था , हलके हरे रंग का कुरता काश्वी पर बहुत