ईश्क है सिर्फ तुम से - 18

  • 4.6k
  • 1
  • 2.2k

सुलतान ऑफिस का काम पूरा कर के विला की ओर निकल ही रहा था की अज्जू का मैसेज अपने मोबाइल में देखता है जिस वजह से वह मुस्कुराकर सीट के सहारे सिर रखकर आंखे बंद कर लेता है। जैसे ही सुलतान की कार बेसमेंट के सामने आकर रुकती है। सुलतान सीधा बेसमेंट का दरवाजा खोलते हुए दाखिल होता हैं। अपनी चेयर पर बैठते हैं वह अज्जू और रग्गा को इशारा करते हुए जिस काम के लिए आए है उसे करने को कहता है। रग्गा और अज्जू दो आदमी और एक लड़की को लाकर सुलतान के सामने खड़ा करते है। जिनके