माता पिता के स्वर्गवास के बाद हरि ओम को उसके बड़े भाई अमर सिंह और भाभी विमला ने पाल पोस कर बड़ा किया था। हरि ओम पढ़ाई लिखाई में थोड़ा कमजोर था, लेकिन उसको दुनियादारी की बहुत अच्छी समझ थी, और वह सबकी भावनाओं की भी कदर करता था। हरिओम की भाभी अपनी छोटी बहन लाजवंती से हरिओम का विवाह करवाती है। लाजवंती अपने नाम जैसे ही सीधी-सादी और शर्मीली युवती थी।उसके बड़े भाई अमर सिंह के दो पुत्र थे। अमर सिंह के दोनों पुत्र लालची बेईमान थे।अमर सिंह के निधन के एक बरस बाद के उसकी पत्नी विमला का