सुनहरा धोखा - 2

  • 3.1k
  • 1.6k

2 धोखा टीवी एक दिन शीला ने मोहन से कहा-‘देखोजी ! घर का टीवी खराब हो गया है| उसे सुधरा लाइये | मोहन ने कहा- ‘ शीला मुझे फुर्सत नही है | पास मे बहुत दुकाने है, तुम खुद जाकर सुधरवा लाओ |” इस पर शीला पास मे एक दुकान पर गई | वह इलेक्ट्रानिक्स की एक बड़ी दुकान थी | वहां का मालिक एक युवक था | शीला को देखते ही वह स्तब्ध रह गया| उसने ऐसी सुंदर युवती इससे पहले शहर मे कभी न देखी थी| उसने शीला से कहा-‘ आइये, मै आपकी क्या सेवा कर सकता हूं