सनातन धर्म में ज्यादातर देवी देवताओं का संबंध भारत के ही अलग-अलग प्रांतों में दिखाया जाता है। फिर वो चाहे भगवान विष्णु के अवतार "श्री राम" जो अयोध्या नगरी में अवतरित हुए, या फिर लीलाधारी भगवान "श्री कृष्ण" जिन्होंने अवतार लेने के लिए पवित्र मथुरा नगरी को चुना था। यहां तक कि भगवान नीलकंठ का अवतार, संकट मोचन हनुमान और स्वयं परशुराम भगवान ने प्राचीन भारत की भूमि पर ही आखिर क्यों अवतार लिया था। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि हिंदू धर्म के लगभग सभी देवी देवता आखिर भारत में ही क्यों अवतरित हुए। आखिर भगवान के