भारतीय रंगमंच का इतिहास - 5

  • 4.3k
  • 2.1k

रंगमंच ड्रामा का इतिहास सुखान्तकी 5  पाश्चात्य रंगमंच ड्रामा  कथोपकथन के माध्यम से कहानी प्रस्तुत करने की एक कला है ।अतः कथानक ड्रामा का मूल आधार तत्व है किंतु ड्रामा का व्यावहारिक संबंध थिएटर और मंच से है, मंच एक ऐसा स्थान है जिसका सीधा संबंध दर्शकों से है सुखान्तकी –  जिस प्रकार दुखांन्तकी का महत्व पूर्ण स्वरूप रोमीय ( रोम देश की )  दुखांन्तकी है। ठीक उसी प्रकार रूमी सुकांन्तकीका भी सत्य है। निश्चय ही रोमीय ( रोम देश की )  सुखांन्तकी रोम के समग्र जीवन और उसके पूरे परिवेश का दर्पण है।  रोम के निवासियों का विश्वास उनके