छोटी सी शीतल

  • 2.3k
  • 1
  • 1.1k

नगरकोट ज्वाला जी के मंदिर के पास एक पहाड़ पर छोटा सा बहुत सुंदर गांव था। उस गांव में पार्वती अपनी पुत्री शीतल के साथ रहती थी। पार्वती का पति जुआरी शराबी अय्याश किस्म का पुरुष था। वह एक दिन अपने गांव का मकान बेचकर पार्वती और अपनी पुत्री शीतल को छोड़ कर शहर भाग जाता है। गांव में दूध बेचने वाला धनीराम नाम का एक पुरुष पार्वती को अपनी गाय भैंसों की देखभाल के काम पर रख लेता है। पार्वती और उसकी पुत्री शीतल को गाय भैंसों के तबेले में रहने की इजाजत भी दे देता है।धनीराम सज्जन पुरुष