Prem Ratan Dhan Payo - 28

  • 4.4k
  • 2.8k

राज के मूंह से जानू शब्द सुनकर अमित की खांसी शुरू हो गयी । राज ने तुरंत उसकी ओर पानी का गिलास बढाया । अमित ने पानी पिया और गिलास नीचे रखते हुए बोला " तुमने जानकी को जानू क्यों कहा ? " " क्योंकि मैं उनका दोस्त हूं और उनके दोस्तों को उनका पेट नेम लेने की इजाजत हैं । ' राज ने तुरंत जवाब दिया । " वो तुमसे बडी हैं इसलिए तुम्हें उसका पेट नेम नही लेना चाहिए । " अमित के ये कहने पर राज बच्चों की तरह मूंह बनाकर बोला " अच्छा जी मैं छोटा