Prem Ratan Dhan Payo - 25

  • 3.2k
  • 1.9k

रात का वक्त , रघुवंशी मैंशन इस वक्त खाने की टेबल पर करूणा , जानकी और परी मौजूद थे । राघव अभी तक ऑफिस से वापस नही लौटा था । जानकी इस वक्त परी को खिला रही थी । परी का खाना खत्म होते ही जानकी उसे उसके कमरे में लेकर चली गयी । " जानू मुझे कहानी सुनाओ न । " परी ने कहा । जानकी उसे बेड पर लिटाकर उसके सिरहाने बैठते हुए बोली " तो आप ही बताइए कौन सी कहानी सुनाऊं ? " " मैं परी हूं न तो आप मुझे परी वाली कहानी सुनाइए ।