Prem Ratan Dhan Payo - 21

  • 4.2k
  • 2.8k

नाश्ता बनाने के बाद वो परी के कमरे में चली गयी । चारो तरफ टेडी बियर से घिरी हुई गुड़िया आराम से सो रही थी । जानकी मुस्कुराते हुए उसके पास चली आई । वो परी के सिरहाने बैठ गयी और उसका सिर सहलाते हुए बोली " परी अब तो सुबह भी हो चुकी हैं क्या आपको उठना नही हैं । " परी भला क्यों उठती ? जानकी इतने प्यार से उसका सिर सहला रही थी ऐसे में तो उसकी नींद जाने की वजाय वापस चलीं आएगी ।जानकी ने फिर से उसे उठाने की कोशिश की ‌‌। परी ने अपनी