धर्म सीखना है तो इन लोगों से सीखो

  • 3.3k
  • 2
  • 1.3k

उनके विवाह को कोई पन्द्रह साल हो गए थे किंतु अभी तक घर में कोई किलकारी नहीं थी नीम हकीम झाड़-फूंक सब जतन किए लेकिन कुछ भी हासिल नहीं हुआ उम्र की ओर थी शर्मा जी चालीस पार कर चुके थे और पत्नी चालीस के करीब थी । अच्छा व्यवसाय चल रहा था घर मे वैसे तो कोई कमी नहीं थी सुविधाएं भरपूर थी ,कमी थी तो एक बच्चे की। शर्माजी की पत्नी लगातार अवसाद मे रहने लगी थी । यूँ तो तनाव शर्माजी को भी कोई कम न था लेकिन घर मे दिखाते नहीं थे । रिश्तेदारों को भी