साहब बहादुर

  • 4.8k
  • 1.9k

यूपी के शहर इलाहाबाद के पास एक बहुत ही सुंदर गांव था। यह गांव अपने आम की फसल के लिए मशहूर था। इस गांव के प्रधान श्रवण कुमार जी एक सज्जन पुरुष थे। उनके गांव के लोग और आसपास के गांव के लोग उनका बहुत मान सम्मान करते थे, और उनकी सलाह हुकुम को मानते थे। सब उन्हें प्यार से बड़े बाबू कहते थे। आसपास के इलाके में बड़े बाबू का हुकुम चलता था लेकिन घर में उनके ऊपर उनकी विधवा मां का हुक्म चलता था।उनकी विधवा मां बहुत ही समझदार सुलझी हुई गुणवान महिला थी।बड़े बाबू की पत्नी घरेलू