पति पत्नी का सच्चा प्यार

  • 8k
  • 3.6k

एक आदमी ने एक बहुत ही खूबसूरत लड़की से शादी की।शादी के बाद दोनो की ज़िन्दगी बहुत प्यार से गुजर रही थी।वह उसे बहुत चाहता था और उसकी खूबसूरती की हमेशा तारीफ़ किया करता था।लेकिन कुछ महीनों के बाद लड़की चर्मरोग (Skin Disease) से ग्रसित हो गई और धीरे-धीरे उसकी खूबसूरती जाने लगी। खुद को इस तरह देख उसके मन में डर समाने लगा कि यदि वह बदसूरत हो गई, तो उसका पति उससे नफ़रत करने लगेगा और वह उसकी नफ़रत बर्दाशत नहीं कर पाएगी।इस बीच एकदिन पति को किसी काम से शहर से बाहर जाना पड़ा।काम ख़त्म कर जब