आहुति एक ज्वाला! - 2

  • 2.8k
  • 1.4k

कर्तव्य~आहु सुनो जरा हम घाट पर जा रहे हैं कुछ काम से आप ध्यान से रहियेगा l खाना हमने बना दिया आप खा लिजियेगा हमे आने में देर भी हो सकती है l आप सुन रही है ना l उसके सिर पर हल्की सी थपकी दी l आहुति~ हम्म!! आप जाईये हम अपना ध्यान रख लेगे समय पर भोजन भी कर लेगे l आप भी अपना ध्यान रखियेगा समय पर आने की कोशिश किजियेगा l कर्तव्य ~हम्म!! कहकर चला गया l आहुति ~आहुति तब तक देखती रही कर्तव्य को जब तक वो उसकी आँखो से ओझल ना हो गया l