स्वामी देवानंद की जागरूकता की खबर जलती हुई आग की तरह फैल गई और इसकी ध्वनि दूर-दूर तक जाती रही, दूरदराज के गांवों और शहरों के कानों तक पहुँचती रही। सभी व्यवसायों के लोग, जीवन के हर क्षेत्र से आकर्षित होकर, शांति नगर की ओर अपने पग बढ़ाने लगे, उस महान तपस्वी से सीखने के लिए जिन्होंने दिव्य समझ की गहराई को छू लिया था। जब शिष्यों की संख्या बढ़ी, तो स्वामी देवानंद को एक गहरी जिम्मेदारी का अनुभव हुआ, उन्हें अपने शिष्यों को उनके अपने आध्यात्मिक सफर पर मार्गदर्शन करने का गहरा एहसास हुआ। उन्होंने अपने अनुयायों को