सात फेरे हम तेरे - भाग 105

  • 3.4k
  • 1.7k

दूसरे दिन सुबह जल्दी उठकर तैयार हो गई थी नैना क्यों कि उसे वापस होस्टल जाना था।विक्की ने कहा नैना कैसी हो?नैना ने कहा हां ठीक हुं आज वापस जा रही हुं।विक्की ने कहा हां हम तुम्हें छोड़ने जाएंगे।नैना ने कहा नहीं नहीं मैं चली जाऊंगी।अनिक ने कहा हां पता है पर साथ चलते हैं ना।नैना ने कहा हां ठीक है।फिर किसी काम की वजह से विक्की ने फोन पर बताया कि वो नहीं आ पाएगा। नैना ने कहा कोई बात नहीं मैं चली जाऊंगी।अनिक भी बाहर गया था और नैना ने दादी मां के पैर छुए और फिर दादाजी