सात फेरे हम तेरे - भाग 104

  • 3.8k
  • 2.2k

दूसरे दिन सुबह ही सब वापस लौट आए।नैना ने दादी मां को वहां के बारे में सब कुछ बताया।अनिक ने कहा नैना अभी तुम हो यहां?नैना ने कहा नहीं सन्डे को जा रही हुं।अनिक ने कहा पर मैं बोर हो जाऊंगा।।नैना ने कहा ऐसा कैसे आपका दोस्त हैं ना मुझे तो जाना होगा। विक्की ने कहा हां मैं हुं ना।फिर सब आराम करने चले गए।। शाम को चाय के समय नैना को बार बार एक फोन कॉल आ रहा था और नैना फोन कट कर रही थी। विक्की ने कहा क्या बात है किसका फोन काट रही हो?नैना ने कहा