तमाचा - 42 (मिलन)

  • 2.9k
  • 2
  • 1.3k

"अगर तुम नहीं आओगी तो कोई नहीं जाएगा।" "तुम समझा करो मेरे बहुत जरूरी काम आ गया है। पापा ने स्पष्ट बोला है कि मुझे किसी भी हालत में यहाँ रुकना होगा।" "पर तुम्हारे बिना ये यात्रा किस काम की।" "तुम जाओ ना प्लीज ! अब ऐसा ना कहो । सब तैयारियां हो गयी है। सभी स्टूडेंट्स भी आ गए है। अब अगर प्लान कैंसिल करते है तो यह गलत होगा। मैं भी एकदम तैयार थी पर अचानक से पापा ने बोल दिया कि हमें इस समारोह में जाना अत्यंत आवश्यक है। तुम जाओ आराम से और सभी को अच्छे