इश्क ए प्रपंच - 38 - मिलन

  • 4.2k
  • 2
  • 2.7k

Jinu :राशि राजवीर को सब कुछ बताने वाली थी कि नैना ने बीच में ही उसे रोकते हुए कहा, राजवीर घर चलो! मुझे आपसे कुछ बात करनी है हांलाकि राजबीर को यह समझने में देर नहीं लगी थी कि हुआ क्या है? उसने राशि की ओर देखा और राशि की शक्ल देख कर ही सब कुछ समझ लिया। इसका हर्जाना तो उन लोगों को भुगतना ही पड़ेगा। पर अभी कुछ नहीं। अभी वह सुनना चाहता था कि नैना क्या कहने वाली है?दोनों घर पहुंचे राजवीर ने नैना को अपनी बांहों में लिया और गोद में उठाकर