अल्केट्रेज़ जेल - 2

  • 4.1k
  • 2k

फ्रैंकलिन -5 साल से ज्यादा समय हो गया है और इस पूरे साल मैं यही सोचता रहा हूं कि इस जेल से कैसे बाहर निकलूं। जॉन -तो क्या आपके पास कोई योजना है? जिससे हम इस पिंजरे से बाहर निकल सकें। फ्रैंकलिन-अभी तक कोई नहीं एलन' एक रास्ता है जिससे हम सभी यहां से निकल सकते हैं। क्लेरेंस 'तो क्या योजना है? एलन - हमे किसी ना किसी तरह से बी ब्लॉक की छत पर पहुंचना होगा ताकि हम वेंटिलेशन के पास पहुंच सकें। सबसे पहले हमें अपने कोठरी से बाहर आना होगा और अपनी कोठरी से बाहर आने के