सात फेरे हम तेरे - भाग 99

  • 3.4k
  • 1.8k

कनाडा में विक्की सब काम खत्म करके बहुत बार नैना को फोन किया पर नैना ने फोन बंद कर दिया था।विक्की ने कहा लगता है नैना बहुत नाराज़ हो गई है।अगर यहां ज्यादा काम नहीं होता तो मैं आज नैना को लेकर आता।आज नैना के लिए शापिंग करने जा रहा है।फिर विक्की ने कनाडा के डेनियल नेस्टर में जाकर शापिंग शुरू कर दिया काफी देर तक शापिंग करता रहा उसने नैना के लिए सारी चीज़ें खरीदा वो भी अपनी पसंद का।। फिर वापस होटल आकर कुछ देर आराम करने के बाद दादाजी को फोन किया और फिर बताया कि नैना