सात फेरे हम तेरे - भाग 98

  • 3.7k
  • 2.3k

नैना ने कहा कि ये क्या हो रहा है कालेज में ।। नैना की दोस्त रिचा भी आ गई और फिर बोली अरे वाह नैना तुम लड़ती भी हो क्या।नैना हंसने लगी हां विक्की ने सिखाया था कि कैसे लड़कियों को अपनी रक्षा करनी चाहिए।नैना ने फिर सबको एक एक मुक्का दिया और उन लड़कों में कोई अंग्रेज भी था।फिर नैना और रिचा लेक्चर सुनने चले गए।फिर कैंटिन में जाकर बैठ गए नैना ने विक्की के घर पर जा कर क्या क्या किया सब रिचा को बताने लगी।नैना ने कहा मुझे बहुत मजा आ रहा था यार।।फिर रिचा और नैना