माफ़ी...?

  • 4.2k
  • 1
  • 1.9k

माफ़ करना क्या इतना आसान होता है..... ?काहे कुछ भी आप कर दो.... चाहे वो आप के करने से किसी कि जान पर हि क्यों बन आई हो..... चाहे लोग उनकी वजह से घुट घुट कर जिये हो..... हर लम्हा कितनी हि मौतो मरे हो .....क्या एक माफ़ी से उन लोगों कि गुनाहो पर पर्दा डाल देती है.... या उन लोगो कि माफ़ी से सब कुछ बदल जायगा..... लोगों ने जो बाते कही हो उन बेगुनाह लोगों को कही हो बेमतलब कि प्रताड़ना देना बात बात पर उलहाने देना.... उन लोगों कि माफ़ी से क्या बदल जायगा सब.....?नहीं कभी नहीं