आस्था का चमत्कार

  • 3.3k
  • 1.3k

आस्था का चमत्कारछोटी लड़की ने गुल्लक से सब सिक्के निकाले और उनको बटोर कर जेब में रख लिया ,निकल पड़ी घर से – पास ही केमिस्ट की दुकान थी उसके जीने धीरे - धीरे चढ़ गयी ।वो काउंटर के सामने खड़े होकर बोल रही थी पर छोटी सी लड़की किसी को नज़र नहीं आ रही थी , ना ही उसकी आवाज़ पर कोई गौर कर रहा था , सब व्यस्त थे ।दुकान मालिक का कोई दोस्त बाहर देश से आया था वो भी उससे बात करने में व्यस्त था ।तभी उसने जेब से एक सिक्का निकाल कर काउंटर पर फेका