बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय

  • 3.5k
  • 1.2k

बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय की जन्मजयंती पर शत शत नमन...सुजलाम सुफलाम मलयजशीतलाम शस्यश्यामलाम्, मातरम्.........बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय बंगला के प्रख्यात उपन्यासकार, कवि, गद्यकार और पत्रकार थे। उनका जन्म कंतलपाड़ा नामक ग्राम में, 27 जून सन 1838 को एक परंपरागत और समृद्ध बंगाली विद्वान परिवार में हुआ था। यह स्थान बंगाल प्रान्त के चौबीस परगना जिले में है।इनके पिता श्री यादवचन्द्र डिप्टी कलेक्टर थे।बंकिमचन्द्र जी की शिक्षा हुगली कॉलेज और प्रेसीडेंसी कॉलेज में हुई। 1857 में B.A पास किया उसके पश्चायत उन्होंने क़ानून की डिग्री हासिल की। प्रेसीडेंसी कालेज से B.A की उपाधि लेनेवाले ये पहले भारतीय थे। शिक्षासमाप्ति के तुरंत बाद डिप्टी मजिस्ट्रेट