009 सुपर एजेंट ध्रुव (ऑपरेशन वुहान) - भाग 30 ( अंतिम भाग )

(12)
  • 3.6k
  • 1.8k

नई दिल्ली से लगभग 25 किमी दूर आगरा रोड़ पर स्थित एक बेहद सामान्य सा 'हाइवे स्ट्रीट रेस्टोरेंट' जिसके एक टेबल पर देश का एक असामान्य व्यक्ति हाथ में कॉफी का मग लिए बैठा हुआ है...असामान्य व्यक्ति अर्थात देश की सबसे शक्तिशाली खुफिया एजेंसी का प्रमुख.....अर्थात डॉक्टर देसाई....... और उसके ठीक सामने की टेबल पर जो शख़्स बैठा है.....उसको देखने अथवा उसके बारे में किसी खबर के सुनने का इंतजार डॉक्टर देसाई पिछले सात दिनों से कर रहे थे......जी हां......सामने वाली टेबल पर इस कहानी का हीरो सुपर एजेंट ध्रुव विराजमान था.....एकदम सुरक्षित,सकुशल......और साथ में थी उसकी एजेंट वाइफ जेनिफर......