एक राजा घने जंगल में भटक गया, राजा गर्मी और प्यास से व्याकुल हो गया।इधर उधर हर जगह तलाश करने पर भी उसे कहीं पानी नही मिला।प्यास से गला सूखा जा रहा था।तभी उसकी नजर एक वृक्ष पर पड़ी जहाँ एक डाली से टप टप करती थोड़ी-थोड़ी पानी की बून्द गिर रही थी। वह राजा उस वृक्ष के पास जाकर नीचे पड़े पत्तों का दोना बनाकर उन बूंदों से दोने को भरने लगा। जैसे तैसे बहुत समय लगने पर आखिर वह छोटा सा दोना भर ही गया।राजा ने प्रसन्न होते हुए जैसे ही उस पानी को पीने के लिए दोने