स्वतंत्रता सेनानी - गोपाल कुम्हार

  • 3.4k
  • 1k

स्वतंत्रता सेनानी - गोपाल कुम्हारस्वतंत्रता सेनानी श्री बोध कुम्हार" जी का झारखंड में स्मारक /शिलालेखगोपाल कुम्हार जी - भारत को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त कराने के लिए अंग्रेजों से लोहा लेने वालों में से ही एक थे गोपाल कुम्हार । आजादी के दीवाने गोपाल कुम्हार उम्र के शतक के नजदीक पहुंचकर भी जोश से लबरेज थे । 8 जून 2005 को 96 वर्ष की उम्र में उनकी मृत्यु हुई । वर्ष 1930 की बात है, देश में महात्मा गांधी की अगुवाई में सत्याग्रह आंदोलन चरम पर था । 20 साल की उम्र में ही गोपाल कुम्हार स्वतंत्रता संग्राम में