बुढ़ापे का सहारा

  • 3.9k
  • 1.4k

बुढ़ापे का सहारासीमा... आखिर बात क्या है कल से देख रहा हूं तुम बार - बार छत पर जाती हो ... कई बार छत से चढ़ते - उतरते हुए देखकर आखिरकार दिनेश जी ने अपनी पत्नी जानकी से पूछा ही लिया... कुछ नहीं... सीमा बहुत हल्के स्वर में बोलीअरे बताओ भी कोई हमसे ज्यादा अच्छा आ गया है क्या उधर... मजाकिया अंदाज में दिनेश जी ने सीमा से पूछाबिना सोचे समझे मुझसे ये बेकार की बातें मत बोला करो ... नहीं तो अच्छा नहीं होगा ... कहे देती हूंअरे... अरे... में तो मज़ाक कर रहा था और तुम बुरा मान