पिशाच

  • 4.7k
  • 2.6k

बहोत ही सुंदर नगर की बात है जब प्राचीन समय में एक हॉरकस नाम का शहर हुआ करता था, जहा एक दोमरान नामक शासक रहता था जिसकी एक बहोत ही सुंदर बेटी थी जिसका नाम तिमेस था। राजा डोमरान बर्ताव से भी अच्छा था और अपनी एक मात्र पुत्री से बहोत ही प्यार करता था। उस राज्य में बहोत ही सुख शांति से लोग खेतीबाड़ी करते और खुश रहते वहां लगान भी माफी मिल जाता था जब पूरा साल अच्छा ना रहा हो। मतलब कि उस राज्य में कोई कमी नहीं थी। सब कुछ बहोत अच्छे से चल रहा था