ओ..बेदर्दया--भाग(६)

  • 5.6k
  • 1
  • 3.6k

और अभ्युदय ने शास्त्री जी की बात नहीं मानी और उसने काँलेज में बी.ए. में एडमिशन ले लिया और इस बात का फायदा लल्लन ने उठाया और वो एक दिन अभ्युदय को विधायक जी के पास ले गया,विधायक जी ने देखा कि नया लड़का है तो उन्होंने सोचा क्यों ना इसे काँलेज के चुनाव में उम्मीदवार बनाकर पेश किया जाए,अगर जीत गया तो फिर काँलेज में भी हमारा जलवा हो जाएगा और यही सब सोचकर उन्होंने अपनी बात अभ्युदय के सामने रखी लेकिन अभ्युदय इस बात के लिए तैयार ना हुआ, लेकिन लल्लन ने विधायक जी को आश्वासन दिया कि