तेरे इंतजार में.... - 3

  • 7.6k
  • 3.8k

अनामी अपने काम में व्यस्त ही थी की उसे पता ही नहीं चला की लंच ब्रेक का टाइम हो गया है। पहला दिन इतना व्यस्त जाएगा ये उसने सोचा नहीं था। क्योंकि अगर वह लोग इंटर्न को इतना काम देते है तो पता नहीं जो हेड डिजाइनर है उनका क्या हाल होता होगा। वह हाथ को ऊपर की और करते हुए आलस दूर ही कर रही थी की पीछे से आवाज आती है "भाऊऊऊऊ" । वह डर की वजह से चेयर से गिरने ही वाली थी की... कोई उसका थाम लेता है। जब वह गुस्से में पीछे मुड़कर देखती है