अन्धविश्वास

  • 3.3k
  • 1.5k

अन्धविश्वासदेखो न मम्मी कहाँ से ये कछुआ आ गया हमारे घर में, दोनों बच्चे उस कछुए को देख कर ख़ुशी से उछल पड़े,आयुषी बोली- “अरे मम्मी देखो ये कितना छोटा और प्यारा सा हैं, हम इसे पालतू बना लेते हैं,”यश दौड़ कर गया और एक जार ले आया, उस जार में पानी भर दिया, थोड़ी मिट्टी डाल कर उसमे कछुए को डाल दिया,शालनी और जय भी उस छोटे से कछुए को देख कर आश्चर्य चकित थी, पता नहीं ये छोटा सा कछुआ कहाँ से आ गया हमारे घर में,शालिनी और जय ने अभी नया-नया घर बनाया था,गृहप्रवेश में आये रिश्तेदार