सात फेरे हम तेरे - भाग 93

  • 3.6k
  • 1
  • 1.9k

नैना होस्टल में पहुंच गई और फिर उसी के साथ वाले कमरे में एक नई लड़की भी आ गई।रिचा ने कहा मैं रिचा हूं मेरी फेमिली कनाडा में है और मैं यहां।नैना ने हंसते हुए कहा ये तो अच्छी बात है। रिचा ने कहा पता है मेरे डैड के पास कोई कमी नहीं है पर वो चाहते हैं कि मैं खुद कुछ करूं।नैना ने कहा हां ये तो अच्छी बात है।मन में सोचा कि जैसे विक्की चाहते हैं।रिचा ने कहा आज से हम दोस्त।नैना ने कहा हां ज़रूर।रिचा ने कहा तुम अपने बारे में कुछ बताओ।नैना ने कहा क्या बताऊं