सात फेरे हम तेरे - भाग 92

  • 3.9k
  • 2.4k

माया के घर में शादी की तैयारी बहुत ही जोर से चल रही थी। रिश्तेदार भी आ गए थे।मेहमानों का आना जाना लगा था।माया सुबह से शादी की तैयारी कर रही थी।सपना भी पैकिंग कर रही थी।सागर भी अपनी एकलौती बहन की शादी को लेकर बहुत उत्साहित हो गया था।चाचा जी और मंगल भाई भी सब्जी मंडी पहुंच गए।रसोईया नाश्ता तैयार कर रहा था।आज सपना की हल्दी की रस्म होने वाली थी।सब अपने अपने कमरे में तैयार हो रहे थे।चाची,ताई,सब लोग गाना बजाना शुरू कर दिए।सपना की सारी सहेलियां भी नाच गाना शुरू कर दिया था।माया भी हल्दी की तैयारी