माँ का आँचल

  • 3.5k
  • 1.6k

माँ का आँचलएक जज अपनी पत्नी को क्यों दे रहे हैं तलाक?"रोंगटे खड़े" कर देने वाली घटना।कल रात एक ऐसा वाकया हुआ जिसने मेरी ज़िन्दगी के कई पहलुओं को छू लियाकरीब 7 बजे होंगे,शाम को मोबाइल बजा ।उठाया तो उधर से रोने की आवाज...मैंने शांत कराया और पूछा कि भाभीजी आखिर हुआ क्या?उधर से आवाज़ आई... आप कहाँ हैं? और कितनी देर में आ सकते हैं?मैंने कहा:- "आप परेशानी बताइये"।और "भाई साहब कहाँ हैं...? माताजी किधर हैं..?" "आखिर हुआ क्या...?"लेकिनउधर से केवल एक रट कि "आप आ जाइए", मैंने आश्वाशन दिया कि कम से कम एक घंटा पहुंचने में लगेगा.