राधा और कृष्ण की कहानी

  • 2.4k
  • 1
  • 1k

एक बार श्री राधा अपनी सखियों के संग यमुना किनारे बैठी होती हैं। सभी सखी आपस में श्री राधा और श्यामसुन्दर के प्रेम की बातें करती हैं। कोई कहती है राधा के रोम रोम में श्यामसुन्दर बसे हैं। राधा के समान श्यामसुन्दर को कोई प्रेम नहीं कर सकता। राधा का हृदय केवल श्याम के लिए धड़कता है।कोई सखी श्यामसुन्दर का राधा से प्रेम बखान करती है। श्यामसुन्दर सदैव राधा जू की सेवा को लालयित रहते हैं। श्याम को हर और राधा ही राधा लगती हैं। श्री जू बैठी बैठी सब सुनती हैं। उनके हृदय में राधा और श्याम के प्रेम