पिता का प्यार

  • 3.4k
  • 1
  • 1.6k

पिता का प्यारएक 75 वर्ष के बृद्ध पिता अपने 40 वर्षीय उच्च शिक्षित बेटे के साथ अपने घर में सोफे पर बैठे थे। अचानक एक कौवा आया और उनकी खिड़की पर आ कर बैठ गया।बूढ़े पिता ने अपने पुत्र से पूछा, बेटा “यह खिड़की पर क्या है?”पुत्र ने पिता को उत्तर दिया पिता जी यह “यह एक कौवा है”।कुछ मिनटों बाद ही, पिता ने फिर से अपने पुत्र से पूछा, “यह क्या है?”बेटे ने कहा, “पिताजी, मैंने अभी-अभी आपसे कहा तो है, की यह एक कौवा है।थोड़ी देर चुप रहने के बाद उस बूढ़े पिता ने तीसरी बार फिर अपने