खूबसूरत लड़की

  • 4.6k
  • 2.1k

रोहन नाम था लड़के का, शादी होने वाली थी उसकी । छोटे से कमरें में किराए पर रहता था । लेकिन शादी के बाद उसे बड़े घर की जरुरत थी । अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए घर में दिखने में अच्छा लगे । यही सब सोचकर उसने शादी से पन्द्रह दिन पहले एक फ्लैट लिया । वो फ्लैट बड़ी बिल्डिंग में सातवें माले पर थी।अच्छी व्यवस्था, दिखने में अच्छे रूम सारी चीज़े उसके हिसाब से सेट थीं ।उसने वो फ्लैट ले लिया । ज्यादातर फ्लैट में लोग अपने मेन दरवाजे को बंद रखते हैं । और सुरक्षा के लिए जरुरी भी