साथ जिंदगी भर का - भाग 26

  • 6.3k
  • 4.1k

आस्था सारी तैयारियां हो गई ना कुछ बाकी तो नहीं रहा सुनीता ओहो छोटी मां सब तैयार है आप से उतरा दीदी की तैयारी हुई या नहीं वह देखिए आस्था नहीं कहा आज उतरा को देखने लड़के वाले आ रहे हैं वैसे तो यह लव मैरिज हुई थी बस अब फॉर्मली बात करना बाकी था और नहीं तो क्या सुनीता आस्था ने सब कुछ अच्छे से कर दिया है मृणाल तुम बस उतरा को देखो या फिर ऐश्वर्या से कहो उसे तैयार करने को अनीता वह सब तो ठीक है लेकिन आस्था आप सुनीता जी कहते हुए चुप हो गई